मैहर: सोमवार शाम लगभग 7 बजे के करीब केजेएस सीमेंट फैक्ट्री मोड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार एम्बुलेंस नम्बर OD 03 T 9675 ने बाइक क्रमांक MP 19 NF 2166 को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक जितेंद्र भुजवा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना में बाइक पर सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक की पत्नी पूर्णिमा भुजवा, उनकी साली रेणुका और 10 माह का बच्चा भी घायल हो गया.
घायलों में साली रेणुका की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकियों का भी इलाज जारी है.
जितेंद्र सतना जिले के नागौद का निवासी था, वह अपनी पत्नी पूर्णिमा को मैहर जिले के बेरमा गांव से लेने आया था. परिवार मंदिर दर्शन के लिए केजेएस सीमेंट फैक्ट्री परिसर स्थित मंदिर गया था और दर्शन कर लौट रहा था, तभी सड़क हादसे का शिकार हो गया. एम्बुलेंस चालक बोले-अचानक बाइक सामने आ गई थी.
एम्बुलेंस चालक बबलू ने बताया कि वह एक शव को मुंबई से रायबरेली ले जा रहा था. इसी दौरान अचानक सामने बाइक आ गई और हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों को मैहर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया. मैहर पुलिस ने 779/25 धारा 281,125 A 106A BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.