पुल से गिरा युवक, 15 फीट नीचे जा गिरा, नईगढ़ी में बाइक अनियंत्रित होकर टकराई रेलिंग से, हालत गंभीर

मऊगंज :  जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.अकौरी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक छोटेलाल साकेत की बाइक खडुई घाट स्थित कगास नदी पुल पर अनियंत्रित हो गई और सीधी जाकर पुल की रेलिंग से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छोटेलाल बाइक समेत करीब 15 फीट नीचे जा गिरा.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी.कुछ ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी पहुंचाया गया.

 

चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए संजय गांधी अस्पताल, रीवा के लिए रेफर कर दिया.युवक को सिर, हाथ और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

 

जानकारी के अनुसार हादसे के समय छोटेलाल अपने पिता पन्नालाल साकेत के घर लौट रहा था.रास्ते में पुल के पास बाइक की गति तेज हो गई और वह नियंत्रण खो बैठा, जिससे यह हादसा हो गया.

 

नईगढ़ी थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है.ग्रामीणों की त्वरित मदद से समय रहते युवक को उपचार मिल सका.

Advertisements
Advertisement