पन्ना में भीषण सड़क हादसा, तेज आंधी में अनियंत्रित होकर पलटी कार, सरपंच सहित 3 की मौत, 2 घायल

पन्ना : भीषण सड़क हादसा, तेज आंधी में अनियंत्रित होकर पलटी कार, सरपंच सहित 3 की मौत, 2 घायल पन्ना में तेज आंधी की वजह से सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में महिला सरपंच सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Advertisement

 

 

मध्य प्रदेश में तेज आंधी-तूफान से तबाही मची हुई है. दरअसल, सोमवार को पन्ना जिले में तेज आंधी की वजह से दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में महिला सरपंच सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

तेज आंधी की वजह से कार अनियंत्रित होकर पलटी

बता दें कि एक तेज रफ्तार कार जा रही थी. इसी दौरान तेज आंधी आ गई, जिसके चलते कार आनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस हादसे में कार में सवार महिला सरपंच सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना में महिला सरपंच के पति सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इन घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पन्ना भेजा गया, जहां इलाज जारी है. घटना के बाद इस इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

 

महिला सरपंच सहित तीन लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, बृजपुर की महिला सरपंच सियारानी अहिरवार अपने पति रामदास अहिरवार (45 वर्ष) और परिवार के 7 लोगों के साथ कार से मणिपुर शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी, तभी हीरापुर के पास अचानक तेज आंधी की वजह से उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.

 

2 लोग घायल, सभी का इलाज जारी

घटना में महिला सरपंच सियारानी अहिरवार (52 वर्ष) सहित उनके करीबी रिश्तेदार घनश्याम अहिरवार (50 वर्ष), कलावती अहिरवार (30 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना में महिला सरपंच के पति सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुट में गई है.

 

2 लोग घायल, सभी का इलाज जारी

घटना में महिला सरपंच सियारानी अहिरवार (52 वर्ष) सहित उनके करीबी रिश्तेदार घनश्याम अहिरवार (50 वर्ष), कलावती अहिरवार (30 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना में महिला सरपंच के पति सहित एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जिला चिकित्सालय पन्ना में जारी है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस जांच में जुट में गई है.

Advertisements