रीवा में भीषण सड़क हादसा : ट्रक से टकराई बाइक, चार की मौके पर मौत

रीवा : जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चौड़ियार मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में एक ही बाइक में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों की शिनाख्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतक ग्राम किटवरिया के निवासी थे और ईद का त्यौहार मनाने अपने रिश्तेदारों के घर पाती जा रहे थे. लेकिन रास्ते में हुए इस दर्दनाक हादसे ने उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, बाइक पर चार लोग सवार थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए. इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Advertisements