सागर: जिले के सानौधा थाना अंतर्गत भीषण सड़क हादसा हो गया,यहां ट्रक, ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में बाइक सवार महिला-पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सोमवार दोपहर गढ़ाकोटा रोड पर चौधरी पेट्रोल पंप के पास हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर की ओर से भूसा भरकर ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी उसके पीछे ही सीमेंट से भरा ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीडब्लू 9815 चल रहा था. तभी सागर गढ़ाकोटा मार्ग पर परसोरिया के पास तेज रफ्तार ट्रक जब ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान सागर से गढ़ाकोटा की ओर जा रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 15 एम 0138 सामने आ गई यह बाइक सीधे ट्रैक्टर से टकरा गई और उसके नीचे फंस गई तो वही ट्रैक्टर और ट्रक भी आपस में बढ़ गए इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार उमाशंकर शर्मा निवासी सुमरई बंडा और एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया और पंचनामा करवाई उपरांत पोस्टमार्टम करवा कर दोनों शव परिजनों को सौपे पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रक को जब्त कर लिया है और मर्ग कायम कर घटनाक्रम की जांच शुरू की है.
.।