उत्तर प्रदेश : श्रावस्ती जनपद के इकौना में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया नेशनल हाईवे 730 पर जज से चांदपुर कटघर प्राइमरी स्कूल के सामने एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में ई रिक्शा सवार पांच लोग घायल हो गए जिसमें एक बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
पूरा मामला श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 730 का है जहां पर जयचंदपुर कटघर प्राइमरी स्कूल के सामने एक देश रफ्तार बोलेरो ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी ई रिक्शा में बैठे हुए 70 वर्षीय रघुवंशा, 40 वर्षीय निर्मला, जोगेड के 30 वर्षीय रमेश , उनकी पत्नी 28 वर्षीय रेनू, चितईपुर की 30 वर्षीय रामकली शामिल है.
सड़क हादसा उसे समय हुआ जब ई रिक्शा सीता द्वार मंदिर से गिलौला की तरफ जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ई रिक्शा वहां को जोरदार टक्कर मार दी स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया गया.
चिकित्सकों ने इस दौरान सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया बुजुर्ग महिला रघुवंशा की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया है हादसे के पश्चात बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया