यूपी के श्रावस्ती जिले में भिनगा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भिनगा सिरसिया मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते घटना स्थल की सड़क पूरी लाल हो गई.
बाइक सवार दो युवक एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिरसिया से भिनगा आ रहे थे. जब वह बीच जंगल में पहुंचे तो बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह अनियंत्रित होकर सामने जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुस गए. भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौत से परिवार में मातम
वहीं दोनों युवकों की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.