सीधी में भीषण सड़क हादसा: बल्कर के नीचे आए दंपति, पति की मौके पर मौत!

सीधी : जिले के जोगीपुर बाईपास में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें अन्नपूर्णा विश्वकर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं.हादसे में पत्नी का पैर टूट गया है.बताया जा रहा है कि अन्नपूर्णा विश्वकर्मा अपनी पत्नी को लेकर जा रहे थे, तभी बल्कर के टायर के नीचे आ जाने से यह हादसा हुआ.

Advertisement

 

मौके पर लोगों की भारी भीड़

 

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

 

पुलिस जांच में जुटी

 

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

 

पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव की

 

पूरी घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव की बताई जा रही है.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisements