सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा: ऑटो और पिकअप की टक्कर में 8 लोग घायल, 4 की हालत गंभीर

सोनभद्र : जिले के जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरघट्टी गांव के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए लोगों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक पिकअप वाहन और जुगैल थाने की ओर जा रही एक ऑटो की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई.

Advertisement

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद में जुट गए. सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन ले जाया गया.

 

सीएचसी चोपन में मौजूद डॉक्टर फैज ने जानकारी दी कि सभी आठ घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है. इनमें से चार घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि शेष चार की स्थिति सामान्य है और उन्हें इलाज के बाद घर भेज दिया गया.

 

घायलों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • सीताराम (16), पुत्र रामप्यारे, निवासी पंचपेड़िया
  • बुलेंदर (21), पुत्र रामप्यारे, निवासी पंचपेड़िया
  • रीता (18), पत्नी गुरुदेव, निवासी पंचपेड़िया
  • विनोद कुमार (19), पुत्र सुक्खु प्रसाद, निवासी भीतरी
  • बालमुकुंद (30), पुत्र बुझावन, निवासी भीतरी
  • मुन्नी देवी (30), पत्नी प्रेमलाल केवट, निवासी अलउर
  • प्रेमलाल (32), पुत्र गुलाब केवट, निवासी अलउर
  • जीरा देवी (45), पत्नी पटवारी, निवासी अलउर

 

घायलों ने आरोप लगाया कि पिकअप चालक नशे की हालत में था, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने इस आरोप की पुष्टि के लिए जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, यह हादसा दोपहर करीब 12:00 बजे हुआ. दुर्घटना के बाद पिकअप और ऑटो दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है और पिकअप चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

यह घटना स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश का कारण बनी है, साथ ही यातायात नियमों के पालन की जरूरत पर भी सवाल खड़े कर रही है.

Advertisements