सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा : तिलकोत्सव में शामिल होने आया युवक मौत के मुंह में समाया

सुल्तानपुर : लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में प्राइवेट गार्ड की मौत हो गई. लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बिद्दापुर गांव के पास हुई इस घटना में लखनऊ के आदमपुर जनूबी के दलपत खेड़ा निवासी लव कुश को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

Advertisement

घटना उस समय हुई जब लव कुश नगर पंचायत के राणा नगर निवासी दीपू सिंह के भतीजे के तिलकोत्सव में शामिल होने आया था.बिद्दापुर के पास सड़क किनारे खड़े लव कुश को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया.गंभीर रूप से घायल लव कुश को स्थानीय लोगों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.लंभुआ के इंस्पेक्टर अखंड देव मिश्रा के अनुसार, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.पुलिस परिवार की तरफ से तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी.

Advertisements