सुपौल: जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित गांधीनगर में मंगलवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई. तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार महिला को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के गोखलापुर निवासी सुरेंद्र शर्मा की पत्नी गीता देवी (45) के रूप में हुई है.
परिजनों के अनुसार गीता देवी अपने छोटे पुत्र के साथ बाइक (संख्या बीआर 38वाई 1456) से सिमराही वार्ड 1 निवासी आनंदी सुतिहार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी. सिमराही बाजार में एनएच 27 पर उतरते ही पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उन्हें कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने एनएच 27 के दोनों लेन को बांस-बल्लियों के सहारे जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे. उनका कहना था कि जब तक आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे सड़क से नहीं हटेंगे.
परिजनों ने बताया कि मृतका के चार पुत्र हैं और वह अपने सबसे छोटे पुत्र के साथ शादी समारोह में जा रही थी. हादसे के बाद परिवार में मातम छा गया है. घटना की सूचना मिलते ही राघोपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपी ट्रक चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. राघोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है और आरोपी वाहन की तलाश जारी है.