उदयपुर में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक 20 फीट उछलकर दीवार से टकराया

उदयपुर : अंबेरी कट के पास हुए एक भयानक सड़क हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में ‘द मारवाड़ी ढाबा’ के सामने यह दुर्घटना तब घटी जब मोहन भील नामक युवक की बाइक सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोहन लगभग 20 फीट हवा में उछलकर पास की एक दीवार से टकराया और सड़क किनारे गिर पड़ा. बाइक और वह स्वयं दोनों अलग-अलग दिशाओं में जा गिरे. 

उसी रास्ते से गुजर रहे विप्र फाउंडेशन के अनुज दीक्षित, विनोद नागदा और गजेंद्र पालीवाल, जो एकलिंगजी महादेव के दर्शन के लिए जा रहे थे, ने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घटनास्थल पर पहुंचे. अनुज दीक्षित ने बिना देर किए गंभीर रूप से घायल मोहन को उठाया और अपनी निजी कार से तुरंत बेड़वास स्थित अमेरिकन हॉस्पिटल पहुंचाया.

Advertisement

उन्होंने इस बीच मोहन के परिवार वालों को भी सूचित कर दिया. उनकी तत्परता और समय पर मिली प्राथमिक चिकित्सा के कारण मोहन की जान बचाई जा सकी. वर्तमान में मोहन की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है. 

घटना की खबर मिलते ही सुखेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है. स्थानीय निवासियों के अनुसार, अंबेरी कट पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सड़क सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है. 

Advertisements