सीधी : जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 55 वर्षीय प्रेमसागर तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर का पिछला हिस्सा प्रेमसागर तिवारी के पैर से जा टकराया, जिससे उनका एक पैर पूरी तरह कट गया.
जानकारी के अनुसार, प्रेमसागर तिवारी अपने गांव मझरेती जा रहे थे.वे सामान लेने के लिए सीधी गए हुए थे और घर लौटते समय जैसे ही शिवपुरवा के पास पहुंचे, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रेमसागर तिवारी सड़क पर गिर पड़े और ट्रैक्टर का पिछला पहिया उनके पैर के ऊपर से निकल गया.
स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रेमसागर को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
थाना कोतवाली प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर रवाना किया गया.घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है.