Left Banner
Right Banner

भीषण सड़क हादसा: दुआरी में दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर से एक की मौत, 5 घायल

सीधी: जिले के कुसमी थाना अंतर्गत ग्राम दुआरी में बुधवार शाम करीब 5:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिलों में तीन-तीन लोग सवार थे, जिनकी आपस में जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि सभी लोगों के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। टक्कर के बाद सभी घायल बेहोशी की हालत में थे, जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से कुसमी अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में शामिल वाहन क्रमांक एमपी 53 एमए 6662 और सीजी 16 सीएम 8308 हैं। मौके पर कुसमी थाना प्रभारी कप्तान सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद मामले की जांच शुरू की।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है और घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उनसे बातचीत संभव नहीं हो सकी है। पुलिस सभी घायलों की शिनाख्त में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे कौन हैं और कहां जा रहे थे।

Advertisements
Advertisement