दमोह में खौफनाक त्रासदी: पिता ने तीन बेटियों को जहर देकर खुद भी किया सुसाइड, दो बच्चियों की मौत

दमोह : हटा से एक दिल दहला देने वाली खबर निकलकर सामने आ रहिए है. यहां एक पिता ने 3 बेटियों को जहर खिला दिया.इतना ही नहीं इसके बाद पिता ने खुद भी जहर का सेवन कर लिया. इस बात की जानकरी मिलते ही चारों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में डॉक्टरों ने पिता और 2 बेटियों को मृत घोषित कर दिया.वहीं 1 बेटी का अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement1

 

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला गैसाबाद थाने के मुहरई गांव का है. यहां एक पिता ने पहले अपनी 3 बेटियों को जहर खिला दिया.इसके बाद पिता ने खुद भी जहर का सेवन कर लिया.जब इस बात की जानकारी आस-पास के लोगों को लगी तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई. लोग आनन-फानन में चारो को लेकर अस्पताल पहुंचे.

 

अस्पताल में डॉक्टरों ने पिता और 2 बेटियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं 1 बेटी का अस्पताल में इलाज जारी है.इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है.फ़िलहाल शख्स ने इतना खौफनाक कदम किस वजह से उठाया इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisements
Advertisement