Left Banner
Right Banner

कोरबा में टोल नाके पर भीषण हादसा – खंभे से टकराई तेज़ रफ्तार बाइक, एक की मौत!

 

कोरबा: उर्जाधानी में एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया है। ताजा सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर तौर पर घायल बताये जा रहे है.सड़क हादसे का पूरा वीडियो टोल नाके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, बाइक सवार किस तरह अनियंत्रित होकर टोल नाके के पास लगे खम्बे से बाइक समेत जा टकराते है.

 

एक की मौत, दो घायल

बताया जा रहा है कि रविवार की शाम बाइक सवार 3 युवकों ने टोल नाके का बैरियर तोड़ते हुए स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा टकराये.इस भीषण हादसे में एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य युवकों को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रजकम्मा टोल नाके के पास हादसा

जानकारी के मुताबिक पाली निवासी 24 वर्षीय अमन जांगड़े अपने साथी जोहार सिंह व एक अन्य दोस्त के साथ बाइक से रविवार को कटघोरा आया हुआ था.शाम के वक्त कटघोरा से पाली लौटने के दौरान बाइक सवार इतनी स्पीड में बाइक चला रहे थे कि उस पर उनका नियंत्रण ही नही रहा.रजकम्मा टोल नाके के पास तेज रफ्तार बाइक बैरियर को तोड़ते हुए 50 मीटर दूर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकरायी.

घायल बिलासपुर रेफर

इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सिर पर गंभीर चोट आने से अमन जांगड़े की जहां मौके पर ही मौत हो गयी.वहीं घटना के बाद तीनों को तुरंत एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अमन को मृत घोषित कर दिया.जबकि जोहार सिंह का इलाज जारी है.वहीं दूसरे घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देकर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया.पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

कार-बाइक की हुई थी भिड़ंत

गौरतलब हिअ कि, कटघोरा थाना क्षेत्र के कारख़ाना एरिया में गुरुवार को भी एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया था। यहाँ एक तेज़ रफ़्तार कार मारुति ऑल्टो के-10 ने एक बाइक सवार को ज़ोरदार ठोकर मार दी थी.इस भीषण हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था जो अब भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर दो बार पलटी खा गई। कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई हैं.वहीं बाइक चला रहा युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया.मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया था.प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस बिलासपुर रेफर कर दिया था। घायल युवक की पहचान मोहनपुर निवासी के रूप में हुई थी.

Advertisements
Advertisement