बहराइच में भीषण हादसा: सड़क किनारे पानी में डूबे मिले बाइक सवार, दो युवकों की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

बहराइच: यूपी के बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शेखापुर के मजरा छोटका शेखापुर में शनिवार रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में गिर गई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

Advertisement

इलाज से लौटते वक्त हुआ हादसा

मृतकों की पहचान 18 वर्षीय राजकरन यादव (पुत्र परशुराम यादव) और 30 वर्षीय राहुल कुमार (पुत्र नीबर) के रूप में हुई है. दोनों युवक रमचक्का झुरीकुइयां के निवासी थे और बीती रात करीब 11:30 बजे सीएससी से इलाज कराकर लौट रहे थे. जैसे ही वे विशेश्वरगंज-गंगवल मार्ग पर पहुंचे, बाइक तेज रफ्तार में होने के कारण संतुलन खो बैठी और सड़क किनारे गहरे गड्ढे में जा गिरी.

मौत से मचा कोहराम

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को गड्ढे से बाहर निकालकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बाइक की तेज रफ्तार और मोड़ पर संतुलन खोना बताया जा रहा है. इस दर्दनाक घटना के बाद दोनों परिवारों में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण
स्थानीय लोगों के अनुसार, विशेश्वरगंज-गंगवल मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

Advertisements