Left Banner
Right Banner

हापुड़ में भीषण हादसा, ट्रक से भिड़ी कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

गढ़ कोतवाली इलाके में सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकरा गई. कार में कुल 7 लोग सवार थे. इनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाया. इसके बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकलवाया. कार सवार मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है. कार का टायर फटने से हादसा होने की आशंका जताई जा रही है.

गढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर सोमवार की देर रात एक कार मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही थी. कार में चालक समेत कुल 7 लोग सवार थे. इस दौरान बृजघाट टोल प्लाजा के पास कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी साइड में पहुंच गई. इसके बाद उस लेन में आ रहे एक ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया. उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है. एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. 6 कार सवारों की मौत हो चुकी थी. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ASP ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा लग रहा है कि कार का टायर फटने के बाद उसका संतुलन बिगड़ गया. इसके बाद कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ पहुंच गई. इस दौरान वह ट्रक से टकरा गई. मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई, पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है.

Advertisements
Advertisement