Vayam Bharat

UP: हरदोई में भीषण हादसा, बालू लदा ट्रक झोपड़ी पर पलटा, 4 बच्चों सहित 8 की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां मल्लावां के उन्नाव में बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा इस हादसे में एक बच्ची भी घायल है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक, झोपड़ी में पूरा परिवार सो रहा था. इसी बीच, ट्रक झोपड़ी पर आकर पलट गया. मृतकों में पति-पत्नी, चार बच्चे और एक रिश्तेदार हैं. हादसा मल्लावां कस्बे में उन्नाव मार्ग पर चुंगी नंबर दो के पास हुआ है. पुलिस ने बताया कि ये हादसा मंगलवार बीती रात हुआ है. सड़क के किनारे नट बिरादरी के लोगों की झोपड़ियां हैं. बालू लदा ट्रक कानपुर से हरदोई की ओर जा रहा था. जिस झोपड़ी पर ट्रक पलटा है, उसमें अवधेश उर्फ बल्ला का परिवार रहता है.

जेसीबी की मदद से बालू को हटाया गया

हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस की एक टीम पहुंची. मौके पर जेसीबी को बुलाया गया. जेसीबी की मदद से झोपड़ी पर गिरे बालू को हटाया गया.

पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया

इस हादसे में अवधेश जिसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है, उसकी मौत हो गई है. इसके अलावा अवधेश की पत्नी सुधा, बेटी सुनैना, बेटा लल्ला, बुद्धू , हीरो, करन और कोमल की मौत हो गई है. इस हादसे में अवधेश की बेटी बिट्टू गंभीर रूप से घायल है. घायल बिट्टू को मल्लावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक अवधेश और हेल्पर रोहित को हिरासत में ले लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरदोई सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

Advertisements