Vayam Bharat

जबलपुर में भीषण हादसा: ट्रैक्टर पलटने से 5 बच्चों की दर्दनाक मौत, दो घायल

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल दहला देने वाली खबर है. जिले के चरगंवा थाना इलाके के तिनेटा गांव में ट्रैक्टर पलटने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई, 2 घायल हो गए। मृतकों की उम्र 10 से 18 साल के बीच में है। ट्रैक्टर धर्मेंद्र ठाकुर चला रहा था। उसकी गति इतनी ज्यादा थी कि वह अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होकर वह पलट गया और कई जिंदगियां छीन लीं। पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।

Advertisement

दूसरी ओर, जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को 50,000 और घायलों को 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। मृतकों में धर्मेंद्र पिता राम प्रसाद ठाकुर (उम्र 18 वर्ष), देवेंद्र पिता मोहन बरकड़े (उम्र 15 वर्ष), राजवीर पिता लखनलाल गौंड (उम्र 13 वर्ष), अनूप बरकड़े पिता गोविंद बडकडे (उम्र 12 वर्ष) और लकी पिता लोचन मरकाम (उम्र 10 वर्ष) शामिल हैं। जबकि, सड़क हादसे में दलपत पिता निरंजन गौंड (उम्र 12 वर्ष) और विकास पिता राम कुमार उइके (उम्र 10 वर्ष) घायल हुए हैं।

चारों और मची चीख-पुकार
गौरतलब है कि, ट्रैक्टर पलटते ही चारों ओर चीख-पुकार मच गई. तेज आवाज सुनकर गांव के लोग मौके की ओर दौड़े। लोगों ने एक तरफ घायलों को मदद पहुंचानी शुरू की, वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल रवाना किया। इस बीच पता चला कि पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। ये नजारा देखते ही गांववाले सन्न रह गए। लोगों ने एक-दूसरे को खबर करनी शुरू की। देखते ही देखते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।

सीएम मोहन यादव ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मौके पर स्थिति देख प्रशासन ने मृतकों को परिजनों को तुरंत 50-50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी जब रतलाम पहुंचे तो उन्होंने वहां मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषण की।

Advertisements