कोरबा में रविवार रात एक भीषण दुर्घटना में दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर केबिन में फंसकर जिंदा जल गया, जबकि दूसरा चालक घायल हो गया। मृतक ड्राइवर की पहचान 30 वर्षीय परमेश्वर मांझी के रूप में हुई है, जो पथलगांव का निवासी था और कोरबा टीपी नगर से लोड के लिए रानी अटारी जा रहा था।
दुर्घटना दर्री थाना क्षेत्र के गेरवाघाट पूल के आगे रात 3 बजे हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों ट्रकों में आग लगने की आवाज सुनकर वे बाहर आए और देखा कि दोनों ट्रक आग की लपटों में घिरे हुए थे। आग इतनी भयंकर थी कि स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक जल चुका था। पुलिस ने बताया कि एक ट्रक पहले से सड़क पर ब्रेकडाउन कर खड़ा हुआ था, जहां कोरबा की तरफ से आ रहे दूसरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
मृतक ड्राइवर के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।