लखीमपुर खीरी : मां के अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस अपने घर जा रही बेटी, उसके पति, पुत्र, ससुर की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसे में मृतका की पांच वर्षीय पुत्री, तीन रिश्तेदार और बाइक सवार एक राहगीर भी गंभीर घायल हो गए.
बता दें कि संसारपुर निवासी विद्या देवी 65 पत्नी नत्थू का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद दो बाइकों से रिश्तेदार वापस घर जा रहे थे. एक बाइक पर दामाद शिवकुमार 30, पुत्री राधा 27, नाती शिवांश 8, नातिन शिवि 6 वर्ष, समधी रामौतार 60 निवासी ग्राम शाहपुर थाना भीरा को गोला खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेडवा पुल के निकट तेज गति से आ रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस ने कुचल दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने राधा, शिव कुमार, रामौतार और शिवांश को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना में राधा की पांच वर्षीय पुत्री बाइक से दूर जा गिरी, जिससे उसे हल्की चोट आईं. उसका उपचार संसारपुर में निजी चिकित्सक के वहां हुआ.
वहीं दूसरी बाइक पर सवार पड़रिया तुला निवासी रिश्तेदार 30 वर्षीय छोटे, छोटे की पत्नी 25 वर्षीय ज्योति, छोटे की 25 वर्षीय बहन रोशनी और राहगीर बाइक सवार 46 वर्षीय राजकुमार निवासी लाल्हापुर गंभीर घायल हो गए. छोटे, ज्योति और रोशनी को इलाज के लिए खुटार और राजकुमार को गोला सीएचसी भेजा गया. भीषण हादसे की जानकारी होने पर राधा की मायके में कोहराम मच गया. राधा के भाई सुजीत और रोहित ने बताया कि बहन, बहनोई सहित रिश्तेदार अपने घर जा रहे थे.
सीएचसी पहुंचे सीओ गवेंद्र गौतम ने बताया कि खुटार रोड पर महुरेना वन विभाग डिपो से आगे टेढ़वा पुलिस स्टेशन के पास हादसा हुआ है. रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है. मृतक और घायल संसारपुर रिश्तेदारी में मिट्टी में शामिल होने आए थे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
खत्म हो गया पूरा परिवार, मासूम शिवि हो गई अनाथ
खुटार रोड पर हुए भीषण हादसे में पलक झपकते ही पूरा परिवार खत्म हो गया. मृतक शिवकुमार और राधा के दो बच्चे जिसमें 8 वर्षीय शिवांश की भी मौत हो गई. इस भीषण हादसे में मासूम शिवि अनाथ हो गई. घटनास्थल पर रोती बिलखती शिवि को देखकर हर किसी की आंखें छलक आई.
जो वाहन मिला उसी से गोला सीएचसी भेजा लेकिन बच नहीं पाई जान
भीषण हादसे की सूचना मिलते ही संसारपुर चौकी इंचार्ज मोहित पुंडीर और लाल्हापुर गुरुद्वारे की सेवादार जोगा सिंह मौके पर पहुंचे. मोहित पुंडीर एक निजी वाहन और जोगा सिंह अपने कारसेवा वाहन से सभी को लेकर गोला सीएचसी पहुंचे, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि किसी की जान नहीं बचाई जा सकी.