सूरजपुर में भीषण हादसा : गर्भवती महिला को अस्पताल ले जा रही बोलेरो पलटी, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां गर्भवती को अस्पताल ले जाने के दौरान बोलेरो पलट गई. बोलेरो में सवार 1 महिला की मौत हो गई है. वहीं गर्भवती महिला समेत 4 लोग घायल हैं. जिनमें से 2 की हालत गंभीर है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, गर्भवती महिला को बोलेरो से अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी दौरान बसदेई चौकी क्षेत्र के सिरसी गांव के पास वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गई.

इस हादसे में अधेड़ महिला समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और 2 को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान ही अधेड़ महिला ने दम तोड़ दिया. वहीं घायलों में से 2 को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है. जबकि गर्भवती महिला और अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

Advertisements
Advertisement