ब्यावर-जालिया रोड पर भीषण हादसा: ज्वलनशील केमिकल से भरा टैंकर पलटा, एक की मौत…एक गंभीर घायल

ब्यावर: जिले के ब्यावर-जालिया मार्ग पर सोमवार सुबह केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पुलिया पर पलट गया. हादसे के बाद टैंकर से केमिकल बहता देख लोगों में हडकंप मच गया. इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सुचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार, दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तुरंत अमृतकौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Advertisement1

हादसे में सबसे चिंताजनक बात यह रही कि टैंकर में अत्यंत ज्वलनशील केमिकल भरा हुआ था. टैंकर के पलटते ही केमिकल का रिसाव शुरू हो गया, टैंकर से कैमिकल रिसाव होता देख लोग इधर-उधर भागने लगे. साथ ही आस-पास मौजूद लोगों के कपड़े तक जलने लगे. रिसाव को रोकने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया. केमिकल की तीव्रता और रिसाव के कारण घटनास्थल पर भारी जाम लग गया.

इससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया. मौके पर राजेश कसाना, तहसीलदार हनुत सिंह और थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह फौजदार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे और राहत व बचाव कार्य की निगरानी की. प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि घटनास्थल के आसपास अनावश्यक रूप से न जाएं और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Advertisements
Advertisement