मध्य प्रदेश में स्ट्रीट डॉग्स का कहर, जबलपुर में 6 वर्षीय मासूम पर किया हमला, हालत गंभीर

 

मध्य प्रदेश : में स्ट्रीट डॉग के आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब जबलपुर में एक मासूम पर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.घटना गुरुवार सुबह तकरीबन 7 बजे की है, जब 6 साल की मासूम किराना दुकान कुछ सामान लेने गई थी, और जब वह वापस आ रही थी इस दौरान दो स्ट्रीट डॉग्स ने उसे पर हमला कर दिया.

 

तकरीबन 2 से 3 मिनट तक श्वान बच्ची को नोचते रहे और वह चिल्लाती रही, इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों की जब बच्ची पर नजर पड़ी तो उन्होंने पत्थर मारकर स्ट्रीट डॉग्स को वहां से भगाया, इसके बाद भी एक डॉग पीछा करते हुए घर तक पहुंच गया.

जानकारी लगते ही बच्ची की मां मौके पर पहुंची और मकान मालिक के साथ गंभीर हालत में पाटन स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. 6 साल की मासूम को सिर, पैर, हाथ, कंधे सहित पांच से छह जगह डॉग्स ने हमला कर उसे काटा है। घटना के बाद से बच्ची इस कदर सहमी हुई है, कि उसके मुंह से आवाज भी नहीं निकल पा रही है.


पाटन क्षेत्र के साहू कॉलोनी में रहने वाली 6 वर्षीय कविता आज सुबह 7 बजे साबुन लेने के लिए किराना दुकान गई थी, वह जब वापस घर लौट रही थी इस दौरान रास्ते में दो स्ट्रीट डॉग्स अचानक ही बच्ची के पास आए और उसे पर हमला कर दिया, बच्ची जब तक वहां से भागती, तब तक दोनों ही स्ट्रीट डॉग्स ने उसे गिराकर काटना शुरु कर दिया, इस घटना में बच्ची के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर घाव आए हैं। बच्चों की मां अहिल्याबाई ने बताया कि बच्ची के सिर पर गंभीर घाव आए है, इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है.

अहिल्याबाई मूलतः डिंडोरी जिले की रहने वाली है.करीब 6 माह से वह पाटन में किराए का मकान लेकर मजदूरी किया करती है.मकान मालिक धनीराम ने बताया कि बच्ची पर हमला करने वाला एक श्वान पीछा करते हुए घर के अंदर तक घुस आया था, जिसे कि हम लोगों ने भगाया, अगर बच्ची पर सही समय पर नजर नहीं पड़ती तो निश्चित रूप से उसकी जान भी जा सकती थी.बच्ची के पिता नागपुर में मजदूरी करते हैं जिसे की इस घटना की जानकारी दी गई है.

पाटन स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची की हालत गंभीर है और यहां पर इलाज करने के लिए, उसे पहले बेहोश करना होगा लेकिन यह सुविधा स्वास्थ्य केंद्र में नहीं है। बच्ची का प्राथमिक उपचार कर उसे जबलपुर भेजा जा रहा है.

पाटन नगर परिषद के अध्यक्ष आचार्य जागेंद्र सिंह ने बच्ची के साथ हुई घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह घटना हृदय विदारक है.अभी पूरा फोकस बच्ची के इलाज और उसके स्वास्थ्य पर है, इसके साथ ही अब पाटन नगर परिषद में स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने का अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे कि भविष्य में फिर इस तरह की घटना ना हो सके.

Advertisements
Advertisement