ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर भीषण बस हादसा, 30 से ज्यादा घायल

 

ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर गोल चौराहे के पास तेज गति से मोड़ते समय प्राइवेट बस पलट गई. इस दौरान बस का टायर भी फट गया. इसमें सवार करीब 30 से ज्यादा सवारियां चोटिल हुई हैं. इसमें से 18 को ब्यावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस हरिद्वार से लौट रही थी. हादसे में एक महिला और बच्चे का हाथ कट गया है.

राहगीरों ने की मदद

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. राहगीरों ने एक्सीडेंट देख अपनी गाड़ियां रोक कर मदद की और सवारियों को बस से बाहर निकाला. घायलों में बच्चे व महिलाएं शामिल हैं. हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके पर से फरार हो गए.

वहां से गुजर रहे वाहन चालकों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। बाद में एम्बुलेंस भी पहुंच गई. घायलों को एम्बुलेंस से ब्यावर अमृत कौर अस्पताल पहुंचाया गया. सूचना के बाद साकेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ओवर स्पीड थी बस

प्रत्यक्षदर्शी शुभम जोशी ने बताया- वे अहमदाबाद जा रहे थे. हाईवे पर मोड़ते समय बस की स्पीड तेज थी और अचानक पलट गई. इस दौरान टायर भी फट गया. यात्रियों से बात की तो बताया कि बस ड्राइवर ओवर स्पीड में बस चला रहा था और उसे टोका भी लेकिन नहीं माना.

घायलों में बालेसर निवासी पूनाराम, बड़ली जोधपुर निवासी रीतू, धापूदेवी, सोजत निवासी चंदनी बाई चौपड़ा, पाली निवासी मांगीदेवी, भंवर देवासी, अनन्दाराम, बालोतरा निवासी मोडाराम, डोरयावास निवासी चन्द्राराम, देवलियाकला निवासी पायल, प्रदीप, प्रहलाद, पीपाड़सिटी निवासी राहुल भी घायल हुए है.

 

Advertisements