रायबरेली : लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे ऊंचाहार बाईपास पर अरखा गांव के पास तेज रफ्तार कार सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद कार खाई में चली गई. पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है.
प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के टेहसों निवासी चंद्रेश (32) अरखा गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर मुंशी का काम करते थे। उनके साथ करसेनी मजरे अरखा गांव निवासी श्रीनाथ (50) भी मुंशी थे.शनिवार रात लगभग नौ बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे.
अरखा गांव के पास प्रयागराज से लखनऊ की ओर जा रही कार से बाइक टकरा गई. टक्कर तेज होने से दोनों सड़क पर गिर पड़े और दोनों के सिर व हाथ पैर में गंभीर चोटें आईं.इस दौरान चंद्रेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि श्रीनाथ घायल हो गए.उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल भेज दिया गया.
हालत में सुधार न होने पर उन्हें लखनऊ रेफर किया गया.रास्ते में उनकी भी मौत हो गई. लोगों के मुताबिक बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था.घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई. कार चालक के हिरासत में ले लिया.ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि कार व बाइकक्षतिग्रस्त हो गई है.तहरीर मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा.