बरेली : कोतवाली इलाके में रविवार आधी रात सनसनीखेज वारदात हुई शिक्लापुर चौराहे के पास एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई गोली लगने से बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. सूचना मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जान शुरू कर दी.
बरेली के थाना कोतवाली क्षेत्र के शिकलापुर चौराहे पर 62 वर्षीय दयाशंकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को मर्चुरी में रखवाया है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना रविवार रात करीब 1:30 बजे बताई जा रही है पुलिस ने संदिग्ध तौर पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. सीओ सिटी और इंस्पेक्टर कोतवाली घटना के संबंध में जानकारी कर रहे हैं परिजनों की ओर से अब तक कोई तैयारी नहीं दी गई है.