Left Banner
Right Banner

रायबरेली में खौफनाक वारदात: महिला का रक्तरंजित शव छत पर मिला, गांव में सनसनी

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टाटियापुर मजरे बसंतपुर कठोईया गांव में बुधवार शाम एक महिला की रक्त रंजित शव घर के ऊपर छत से बरामद हुई है.महिला की हत्या की सनसनीखेज खबर से गांव में हड़कंप मचा गया.सूचना पर पहुंचे एएसपी ने घटनास्थल की जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है.

फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पड़ोसियों से रंजिश चल रही है. इस कारण वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है.पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। वहीं गांव में दबी जुबान में लोग हत्या के पीछे अवैध संबंधों की भी चर्चा कर रहे हैं.गांव निवासी प्रमिला लोधी(30 वर्ष) पत्नी बाबूलाल लोधी अपनी मां तुलसा देवी और बेटे आदित्य (9 वर्ष) के साथ रहती है.

बुधवार देर रात प्रमिला का शव घर की छत पर पड़ा मिला.धारदार हथियार से प्रमिला की हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है.मां तुलसा देवी ने पड़ोस में रहने वाले शिवम, मनीष, गुट्टा पत्नी रजऊ व अमर बहादुर पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.तुलसा देवी ने बताया कि एक माह से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था.उस दौरान पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं मंगलवार को भी विवाद हुआ था.

इसकी जानकारी पुलिस को दी गई थी. इसके बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की. बेटी की मौत से तुलसा देवी बदहवास है. प्रमिला के बच्चे का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस के अनुसार प्रमिला के गले और सिर पर वार किए गए हैं.मौके पर पहुंचे एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथमदृष्टया दो पड़ोसियों के बीच के विवाद की बात सामने आ रही है.इसी के चलते हत्या की गई है.पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Advertisements
Advertisement