धमतरी में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, तीन नाबालिगों की दर्दनाक मौत, एक घायल…

धमतरी:  जिले में लगातार सड़क हादसे की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिसमें कई मासूम बच्चों सहित कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ऐसा ही एक सड़क हादसा का मामला फिर सामने आया है, जिसमें तीन नाबालिक बच्चों की मौत हो गई.

Advertisement

इस हादसे में एक नाबालिक घायल हो गया है. हादसे की जानकारी होते ही बालकों के घरों में मातम छा गया. हादसे की सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत तीनों नाबालिक बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरूद सिविल अस्पताल भेजा गया है.

 

वहीं बीते दिन अंतरविभाग के लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा के अध्यक्ष द्वारा चिन्नांकित दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चर्रा के पास एक सड़क हादसा हुआ है जहां ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें सवार तीन नाबालिक बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक नाबालिक बच्चा घायल है,जिसे इलाज के लिए कुरूद सिविल अस्पताल भेजा गया है.

 

इस हादसे में मृतक प्रीतम चंद्राकर उम्र 17 साल व मंयक ध्रुव उम्र 16 साल दोनों निवासी ग्राम मोंगरा और हुनेन्द्र साहू उम्र 14 साल निवासी चर्रा का रहने वाला था. जबकि घायल अर्जुन यादव उम्र 16 निवासी ग्राम बानगर का रहने वाला है. घायल अर्जुन यादव ने बताया कि ट्रैक्टर में सवार होकर हम चार दोस्त ग्राम चर्रा घमने आए थे. तभी ग्राम चर्रा के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई. बालक ने बताया कि ट्रैक्टर को उसका दोस्त प्रीतम चल रहा था. फिलहाल कुरूद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

 

Advertisements