हरियाणा के सोनीपत में दिन की शुरुआत एक बुरी खबर से हुई. सोनीपत के गांव करेवडी के समीप सोमवार सुबह 7:15 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो मासूम बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पानीपत में गांव सीख पाथरी माता मंदिर में मत्था टेक कर वापस दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी ईको कार सोनीपत में गांव करेवडी के पास पत्थर से जा टकराई. हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार बताई जा रही है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. हादसे में तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, शवों की पहचान दिव्यांश (3 माह), कविता (40), संतरा (52) और वाणी (16) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दिव्यांश और वाणी दोनों सगे भाई बहन थे और कविता उनकी मौसी व संतरा रिश्ते में इनकी नानी लगती थी. जबकि मृत बच्चों की मां पूजा और उसकी एक बेटी चिकू हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही कार चालक की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को खानपुर पीजीआई में पहुंचाया गया. जबकि शवों को सोनीपत के सिविल अस्पताल में रखवाया गया.
सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि मरने वाले सभी लोग दिल्ली के शाहबाद डेयरी के निवासी थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जायजा लिया. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि गाड़ी की ओवर स्पीड होने के चलते हादसा हुआ है. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है जबकि तीन घायल है. सोनीपत गोहाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.