रविवार दोपहर लगभग 1:00 बजे रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत झाझ गांव में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. रामपुर नैकिन से रीवा की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक MP 53 CA 5698) अनियंत्रित होकर पहले मंदिर की दीवार से टकराई और फिर एक बड़े होल्डिंग पोल से जा भिड़ी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में अचानक अनियंत्रित हो गई, जिससे यह भीषण हादसा हुआ. टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं.
हादसे में घायल ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल रामपुर नैकिन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रीवा रेफर कर दिया गया. अस्पताल में पदस्थ कर्मचारी संदीप रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है, क्योंकि ड्राइवर का नाम और पता अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है.
इस हादसे की जानकारी रामपुर नैकिन थाना को भी दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हादसे के कारण कुछ देर के लिए मार्ग में भी अवरोध उत्पन्न हुआ, जिसे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से जल्द ही सुचारु कर दिया गया.
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके.