झुंझुनूं: जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. बच्चों से भरी दो स्कूल बसें आपस में टकरा गईं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में करीब 35 से 40 स्कूली बच्चे घायल हो गए हैं. सभी बच्चों को तत्काल सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ की पालिराम ब्रजलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र भ्रमण के लिए हिसार जा रहे थे. इसी दौरान पिलौद के पास अचानक एक गाड़ी सामने आ गई. बस ड्राइवर ने बचाने कि कोशिश की। इसी जद्दोजहद में पीछे से आ रही स्कूल की ही दूसरी बस आगे चल रही बस से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
स्थनीय लोगों ने घायल बच्चों को मौके पर मौजूद एक पिकअप गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया लेकिन घायल छात्रों कि संख्या ज्यादा थी. सुचना पर जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्यों ने एम्बुलेंस व निजी वाहनों से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हादसे की सूचना मिलते ही सूरजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालने में जुट गई. हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में परिजन जमा हो गए हैं. अपने बच्चों की सलामती को लेकर लोगों में भारी चिंता और बेचैनी देखी जा रही है. पांच बच्चों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.