Vayam Bharat

सीहोर में भीषण सड़क हादसा, सलकनपुर से मुंडन कराकर लौट रहे परिवार की कार पलटी, 6 की मौत, 5 घायल

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक भीषण हादसा हो गया. शुक्रवार शाम करीब 6 बजे सलकनपुर में एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर बाउंड्रीवाल से टकरा गई. हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार सलकनपुर के बिजासन माता मंदिर में बेटे का मुंडन कराने गया था. वहां से भोपाल लौटते समय भैरव घाटी पर वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में जहां 6 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं 5 लोग घायल हो गए. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों को के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, भोपाल के DIG बंगला के चौकसे नगर में रहने वाला पांडे परिवार शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर 5 महीने के बच्चे का मुंडन कराने सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित बिजासन माता मंदिर गया था. वहां से लौटते समय करीब शाम 6 बजे भैरव घाटी पर कार अनिंयत्रित होकर बाउंड्रीवाल से टकराकर घाटी पर पलट गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य 5 लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए होशंगाबाद के अस्पताल भेजा गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

इस दर्दनाक हादसे के बाद से परिवार और चौकसे नगर में मातम छा गया है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस घटना को लेकर बुधनी के SDOP शशांक गुर्जर ने कहा, ”हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार कराने के लिए पहुंचा दिया था. हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. घटना की जांच की जा रही है.”

Advertisements