सीधी: शिवभक्तों की आस्था को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब सावन के सोमवार पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने निकले तीन युवक एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. यह दर्दनाक घटना सीधी जिले के बड़ौरा स्थित शिव मंदिर के पास सोमवार शाम लगभग 4 बजे घटी. तीनों युवक कुरवाह गांव से बाइक पर सवार होकर शिव मंदिर जा रहे थे. जैसे ही वे मंदिर के मोड़ पर पहुंचे, उसी समय सामने से आ रही एक कार ने विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार को बचाने के प्रयास में अचानक ब्रेक मार दी.
पीछे आ रहे वाहन आपस में भिड़ते चले गए, पहले एक किराने का सामान लदा 709 वाहन टकराया, फिर उससे पीछे आ रही गैस सिलेंडर से भरी पिकअप भी भिड़ गई. इन तीनों टक्करों की चपेट में एक बाइक भी आ गई, जिस पर तीनों श्रद्धालु सवार थे. हादसे में 15 वर्षीय धर्म यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय रजनीश यादव और 17 वर्षीय अंकित जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों आपस में दोस्त थे और भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए निकले थे.
सेमरिया थाना प्रभारी केदार परौहा ने बताया कि घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हादसे में कुल चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें मुख्य चोट बाइक सवारों को आई है. अन्य वाहन चालकों को मामूली चोटें आई हैं. सावन के पवित्र महीने में शिवभक्तों की आस्था यात्रा का इस तरह हादसे में बदल जाना पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.