ब्यावर बाईपास पर भीषण सड़क हादसा: तेज़ रफ़्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चालक फरार 

ब्यावर: बर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुएं एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना बर के ब्यावर बाईपास रोड़ पर झाला की चौकी से बर की और आते समय हुई , जब एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी.

मृतक की पहचान कन्नु सिंह (33)पुत्र गेन सिंह), जाति रावत, निवासी धोला दाता, बराखन थाना टाॅटगढ के रूप में हुई है. मृतक कन्नु सिंह बाइक से अपने कार्य स्थल काम के लिए जा रहा था, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कन्नु सिंह ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही बर पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल चेना राम मय जाप्ता मौके पर पहुंचे.

साथ ही 108 एम्बुलेंस पायलट कालूराम व्यास व ईएमटी प्यारचंद और रायपुर टोल प्लाज़ा से भी एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को रायपुर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है. बर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और वाहन की तलाश जारी है। घटना के दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस द्वारा यातायात सुचारू रूप से शुरू करवाया गया.

Advertisements
Advertisement