झुंझुनूं: जिले क चिड़ावा कस्बे में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मंड्रेला बाईपास चौराहे पर जयपुर से अमृतसर जा रही देवराज ट्रैवल्स की बस ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के नीचे फंस गई और करीब 100 फीट तक घसीटती चली गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक और कंडक्टर हादसे के तुरंत बाद बस को सड़क किनारे खड़ा कर मौके से फरार हो गए. हादसे के बाद बस में बैठे यात्री सहम गए. चिड़ावा से बस में सवार हुई कुछ सवारियां दुर्घटना के बाद घबराकर घर लौट गईं. वहीं, पुलिस ने करीब एक घंटे बाद दूसरी बस बुलाकर शेष यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया.
दुर्घटना की सूचना पर पुलिस थाना चिड़ावा से एएसआई कैलाश कुमार, कांस्टेबल योगेश शर्मा और जोगेंद्र बराला मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल था जिसे झुंझुनूं रैफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान विक्रम सिंह तंवर पुत्र इंद्र सिंह तंवर तथा धर्मवीर सिंह पुत्र समंदर सिंह निवासीगण बुहाना के रूप में हुई है. दोनों मृतक बुहाना के एक ही मोहल्ले में आमने-सामने घरों में रहते थे.
दोनों शवों को चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है. पुलिस ने बस व बाइक को जब्त कर लिया है और मृतकों के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.