सीधी–सिंगरौली नेशनल हाईवे 39 पर गुरुवार शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल से ठीक बाहर बोलेरो वाहन तेज रफ्तार में टेंट से लदे सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस दर्दनाक टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा शाम करीब 7:30 बजे का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो वाहन ग्राम जेठूला निवासी जगदीश जायसवाल के नाम से रजिस्टर्ड है. जगदीश जायसवाल ने बताया कि उनका बेटा प्रिंस जायसवाल बोलेरो लेकर घर से निकले थे, जिनके साथ दो लोग सवार थे. हालांकि रास्ते में और लोग बैठते गए और वाहन में कुल छह लोग सवार हो गए. हादसे के बाद किसकी मौत हुई है और कौन गंभीर घायल है, इसकी स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ पाई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी. सामने ट्रक सड़क किनारे खड़ा था जिसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान लदा था. अचानक हुए टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. हादसे में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है.
घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस संबंध में जब एसडीएम सिहावल प्रिया पाठक से बात की गई तो उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि दो लोगों की मौत हुई है और जांच की जा रही है. वहीं थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी फिलहाल कोई बयान देने से बचते नजर आए.