नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र स्थित सेक्टर-15 में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. जहां अफेयर के शक में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी. आरोपी पति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतारा था. कातिल पति के कबूलनामे ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है.
पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि वह हमेशा फोन पर लगी रहती थी. शुक्रवार को जब वो सो रही थी, तभी मैंने हथौड़े से सिर पर वार किया. जिससे वह बेहोश हो गई फिर मैंने उसका गला रेत दिया. डीसीपी रामबदन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना मृतका के बेटे द्वारा डायल 112 के माध्यम से दी गई थी.
सूचना मिलते ही थाना फेस-1 पुलिस टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतका की पहचान 42 वर्षीय आसमा खान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम नुरुल्लाह हैदर (55 वर्ष) है और सेक्टर-15 में रहता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी दावा किया गया है कि सिर पर हथौड़े से मारने के बाद आसमा कोमा में चली गई थी. जिसके बाद उसका गला काटा गया था.
मृतका के जीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे आसमा की बेटी ने सूचना दी थी. बेटी ने बताया था कि दोनों की पिछले कई दिनों से लड़ाई चल रही थी. लेकिन हमें इतना उम्मीद नहीं थी कि इस तरह से उसकी हत्या कर दी जाएगी. आसमा सिविल इंजीनियर थी और नोएडा के पाश इलाके सेक्टर 15 में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम कर रही थी.