रीवा: जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया है. यहां बीमा क्लेम के लालच में एक दंपत्ति ने अपने कर्ज से छुटकारा पाने के लिए एक निर्दोष व्यक्ति को कार में जिंदा जलाकर मार डाला. यह साजिश इतनी शातिर तरीके से रची गई थी कि सुनकर रूह कांप जाए. रीवा पुलिस के अनुसार, आरोपी दंपत्ति पर करीब दो करोड़ रुपये का बीमा क्लेम पाने और भारी कर्ज चुकाने का दबाव था.
इसी के चलते उन्होंने यूट्यूब से प्लान बनाकर एक खौफनाक साजिश रची. योजना थी कि किसी अनजान व्यक्ति की हत्या कर उसे घर के सदस्य के रूप में पेश किया जाए और बीमा राशि हासिल की जाए. इस नृशंस कांड को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने यूट्यूब पर कई वीडियो देखे, ताकि यह पता चल सके कि शव को इस तरह कैसे जलाया जाए कि उसकी पहचान ही न हो सके. उन्होंने कार में गैस सिलेंडर का नोजल खोल दिया और फिर कपूर जलाकर आग लगा दी, जिससे वह व्यक्ति जिंदा जल गया.
हत्या के बाद, आरोपी महिला ने जले हुए शव की पहचान अपने पति के रूप में की और अपने ससुर की मदद से जल्दबाजी में अंतिम संस्कार भी कर दिया. यह सब कुछ इस मकसद से किया गया, ताकि कोई शक न कर सके और बीमा की पूरी रकम मिल जाए. हालांकि पुलिस को शुरू से ही इस घटना में संदेह था. जैसे ही जांच आगे बढ़ी, पुलिस को कई शक नजर आए. मात्र सात दिन के भीतर, पुलिस ने इस पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया. खुलासा हुआ कि मरा हुआ व्यक्ति वह नहीं था जिसे पति बताया गया था, बल्कि कोई और था जिसे जानबूझकर मारा गया.
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. जांच की जा रही है कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था और मारे गए व्यक्ति को किस परिस्थिति में फंसाया गया.