बरेली : जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव ईध जागीर में दहेज को लेकर एक गर्भवती महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट की गई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह करीब 1 साल पहले सलमान नाम के युवक से हुआ था शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे वह दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे पति उसे मोटी कहकर अपमानित करता था और बेरहमी से पीटता था.
पीड़िता के अनुसार बुधवार को वह अपने मायके में फोन पर बात कर रही थी. इसी दौरान उसका पति उसे गाली दे रहा था यह सुनकर उसके माता पिता और चाचा उसकी ससुराल पहुंचे वहां ससुराल पक्ष ने लाठी डंडों से तीनों को बेरहमी से पीटा हमलावरों ने उनकी मोटरसाइकिल भी छीन ली.7 माह की गर्भवती पीड़िता को भी लात घुसो से बुरी तरह मारा गया उसका आरोप है कि पति उसे जबरन गर्भपात कराकर तलाक देना चाहता है.
पीड़िता मारपीट के बाद महिला की हालत नाजुक है पीड़िता अपने पूरे घटनाक्रम की शिकायत नवाबगंज थाने में की है पुलिस का कहना है वायरल वीडियो की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.