यूपी में ‘मौत’ का खौफनाक मंजर, गोंडा में मगरमच्छ ने किसान को बनाया अपना शिकार

गोंडा :  जिले के एक गांव में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब सरयू नदी में भैंसों को नहलाने गए एक किसान को मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया.मौके पर मौजूद किसान के भाई और अन्य ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसान अपने रोज़मर्रा के काम के तहत भैंसों को नदी में नहलाने गया था.तभी अचानक पानी में मौजूद मगरमच्छ ने उसे दबोच लिया और गहरे पानी में खींचकर ले गया। परिवार और ग्रामीणों ने काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय, नायब तहसीलदार जयशंकर सिंह और लेखपाल रामेश्वर तिवारी मौके पर पहुंचे.जांच के दौरान नदी के किनारे रेत पर मगरमच्छ के पंजों के स्पष्ट निशान पाए गए, जिससे घटनास्थल पर मगरमच्छ की मौजूदगी की पुष्टि हुई है.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि किसान के भाई की तहरीर पर इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता किसान की तलाश की जा रही है.वहीं, गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजन बेसुध हैं.प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे नदी किनारे सतर्क रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें.

 

 

Advertisements