पटना के अगमकुंआ इलाके में स्थित एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की गुरुवार शाम लगभग 6:00 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, अज्ञात अपराधी हॉस्पिटल के अंदर घुसे और उनके चेंबर में ताबड़तोड़ फायरिंग की. सुरभि राज को 6-7 गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें तुरंत पटना एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Advertisement
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है. इस वारदात से अस्पताल कर्मियों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.
Advertisements