छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ विकासखंड में प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास गोडम का अधीक्षक खगेश्वर यादव निलंबित कर दिया गया है। 13 सितंबर को अधीक्षक ने शराब के नशे में दो छात्रों और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ मारपीट की थी।
मारपीट में एक बच्चा बेहोश हो गया था। छात्रावास के रसोइए ने बेहोश बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन जब परिजन छात्रावास पहुंचे, तो अधीक्षक ने उनके साथ भी बदसलूकी की। इसके बाद परिजनों ने कलेक्टर से शिकायत की।
जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
कलेक्टर ने तुरंत तीन सदस्यीय जांच टीम भेजी। कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।
निलंबन अवधि में अधीक्षक का मुख्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कार्यालय सारंगढ़ रहेगा। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।