उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में स्थित एक होटल से एक युवक और एक किशोरी का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि किशोरी 8वीं क्लास में पढ़ती थी. वहीं, युवक उसका ट्यूशन टीचर था. दोनों में नजदीकी बढ़ गई थी. इसलिए किशोरी के घरवालों ने ट्यूशन बंद करा दिया था, जिससे नाराज होकर दोनों ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों सोमवार सुबह होटल पहुंचे, फिर देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं निकले. इसपर होटल संचालक ने शाम को कमरा नंबर-204 का दरवाजा खटखटाया. मगर अंदर से कोई रिस्पांस नहीं आया. शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई. आखिर में दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद अंदर का मंजर देख होटल स्टाफ सिहर उठा. क्योंकि, कमरे में युवक और युवती मृत अवस्था में पड़े थे. कमरे में जहर की बोतल भी पड़ी हुई थी.
थाना रोरावर अन्तर्गत द रॉयल रिट्रीट होटल के कमरे में एक लड़का व लड़की का शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट टीम के साथ मौका मुआयना किया गया, प्रथम दृष्टया जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रकरण मालूम पड़ रहा है, दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है,… pic.twitter.com/U36vYm3bo3
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) May 5, 2025
दरअसल, अलीगढ़ के थाना रोरावर अन्तर्गत एक होटल में बीते दिन युवक व किशोरी का शव बरामद हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने गहनता से जांच की फिर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मामले में ASP मयंक पाठक ने बताया कि द रॉयल रिट्रीट होटल के कमरे में एक लड़का व लड़की का शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा फील्ड यूनिट टीम के साथ मौका मुआयना किया गया. प्रथम दृष्टया जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रकरण मालूम पड़ रहा है. दोनों शव को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्राइवेट स्कूल के टीचर चंद्रभान का 8वीं की छात्रा से अफेयर था. दोनों की फैमिली को ये बात पता चली तो झगड़े शुरू हो गए. छात्रा की फैमिली ने उसका ट्यूशन बंद करा दिया. लेकिन स्कूल में दोनों मिलते रहे. इस बीच क्षुब्ध होकर सोमवार को दोनों ने होटल में जहर खाकर जान दे दी. मृतक टीचर की उम्र 24 साल और छात्रा की उम्र 14 साल बताई जा रही है.
उधर, मृतक टीचर चंद्रभान के पिता प्रमोद सिंह ने बताया कि दोनों के बीच पूर्व से ही प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों ही परिवारों ने उन लोगों पर काफी अंकुश लगाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी की भी मानी. आखिर में विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से दोनों ही परिवारों में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.