अमेठी: एक बड़े ब्रांड के नाम पर बने होटलों में अविवाहित जोड़ों को कुछ शहरों में प्रवेश नहीं मिलेगा, यह निर्णय कंपनी ने लिया है, लेकिन अमेठी शहर में कंपनी के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा चल रहा है, ऐसे में कंपनी की ओर से छह होटल संचालकों को नोटिस दिया गया है.
निजी कंपनी की साइट पर जिले में केवल एक होटल अयोध्या-प्रयागराज मार्ग पर भादर छीड़ा में पंजीकृत हैं, जबकि जिलेभर में बड़ी संख्या में होटल इसी नाम पर चल रहे हैं.कंपनी के अधिकारी कई बार होटल संचालकों से संपर्क कर नाम हटाने का आग्रह भी कर चुके हैं, लेकिन होटल संचालन कर रहे लोगों ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है.
अमेठी शहर के बाईपास, दुर्गापुर रोड, मुंशीगज रोड सहित जिले की कई बाजारों में घरों में होटल संचालित किए जा रहे हैं. कई होटलों में तो इनमें जाने वाले जोड़ों से आईडी भी नहीं ली जाती है.पंजीकृत होटल संचालक धनंजय ने बताया कि कंपनी के अधिकारियों ने होटल संचालकों से मिलकर उन्हें नाम की वॉल पेंटिंग और बोर्ड हटाने के लिए नोटिस दिया है. अन्यथा पुलिस कार्रवाई की जाएगी.