बेला में खेत के विवाद में होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, पुलिस छानबीन में जुटी

मध्य प्रदेश : रीवा जिले से सटे बेला में होटल व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है आपको बता दे की गोली चालन की घटना पुरानी रंजिस बताई जा रही है बताया जा रहा है कि होटल वेबसाइ का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा था.

एमपी सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के बेला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. होटल व्यवसायी प्रदीप सिंह की उनके खेत में ही घेर कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत उन्हें लेकर घायल अवस्था में अस्पताल लेकर रीवा के संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने प्रदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया.

मामले की शुरुआत तब हुई जब प्रदीप सिंह के रेस्टोरेंट में काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपनी जमीन गिरवी रखी थी, जिस पर प्रदीप सिंह ने मटर की खेती की थी. जब उस व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ फसल काटने की कोशिश की, तो प्रदीप सिंह ने इसका विरोध किया और अपने दोस्त के साथ स्कूटी से मौके पर पहुंचे.

मौके पर पहुंचते ही आरोपियों ने प्रदीप सिंह को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हमले में बंदर तिवारी नामक व्यक्ति और कुछ महिलाएं भी शामिल थीं.

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisement