बिहार के दरभंगा के बहेड़ा थाना के अंटोर गांव में गुरुवार की रात छगन पासवान की बेटी की शादी थी. बारातियों के ठहरने व खाने का प्रबंध रामचंद्र पासवान के आवासीय परिसर में लगे शामियाने में किया गया था. बारातियों को पहुंचने के बाद जमकर आतिशबाजी की गई. जिसकी चिंगारी शामियाना पर आ गिरी और देखते ही देखते पूरा शामियाना आग की चपेट में आ गया. जिससे वहां रखे सिलेंडर व डीजल के स्टॉक में विस्फोट हो गई. जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीण इकट्ठे होकर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे, लेकिन आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया. इस दौरान आग की लपटें वहां रखे सिलेंडर को अपने चपेट में ले लिया और सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट कर गया. सिलेंडर के विस्फोट से निकली आग की लपटें रामचंद्र पासवान के दरवाजे पर रखे गए डीजल के स्टॉक तक पहुंच गई. जिससे आग ने भयानक रूप ले लिया एवं उनके परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई और तीन मवेशी भी जल गए.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को सभी प्रकार का मदद में जुट गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि रात 11 बज कर करीब 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद थाना प्रभारी एवं अग्निशमन अधिकारी को भेजा गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है.