पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद एवं विधायक नवीन जायसवाल के हरमू स्थित सामुदायिक भवन के शिलान्यास पट तोड़ने के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा हाउसिंग बोर्ड का घेराव कर पुतलादहन किया. इस दौरान सैकड़ो की संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता हाउसिंग बोर्ड मुर्दाबाद करते हुए कार्यालय पहुँच कर अपना विरोध जताया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शिलान्यास पट पुनः स्थापित करने की मांग की है.
बता दें कि, हरमू स्थित समुदायिक भवन में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं विधायक नवीन जायसवाल के शिलान्यास पट को झारखंड राज्य हाउसिंग बोर्ड के कर्मियों तोड़ दिया गया. जिसके विरोध में भाजयुमो द्वारा सैकड़ो की संख्या में हरमू चौक से जुलूस की शक्ल में हरमू चौक स्थित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय पहुँचकर घेराव किया, साथ ही वही पर पुतलादहन किया.
पुतलादहन का नेतृत्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे हाउसिंग बोर्ड द्वारा भाजपा नेताओं के शिलान्यास पट को तोड़ा जा रहा है जिसे युवा मोर्चा बर्दास्त नही करेगी. उन्होंने कहा कि हाउसिंग बोर्ड पुनः उस शिलान्यास पट को उसी जगह स्थापित करे और जो भी अधिकारी ऐसा कृत किया है. उसके ऊपर करवाई करे अन्यथा युवा मोर्चा उग्र आंदोलन करेगी.
पुतला दहन कार्यक्रम में पवन पासवान, अमन जायसवाल, सूर्या प्रभात, रोमित नारायण सिंह, सचिन साहू, राहुल सिन्हा चंकी, इंदरजीत यादव, जैमसिह तिग्गा, सुमित साहू, संजय महतो, ललित ओझा, कमलेश राम, अमन यादव,रूपक कुमार,सुरेश शर्मा, प्रिंस कुमार,साहिल कुमार , प्रेम कुमार यादव, रौशन कुमार, विक्रम कुमार, गुड्डू, अभिषेक कुमार, धनंजय, गणेश कुमार, सुमित साहू सहित कई उपस्थित हुए.