उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती का संदिग्ध परिस्थिति में अपहरण हुआ था. युवती ने पहले अपने परिजनों को फोनकर कहा था कि वह घर आ रही है. थोड़ी ही देर बाद उसकी बहन के फोन पर फिरौती का मैसेज आया. इसमें कहा गया था कि उसकी बहन अगवा हो गई है. 50 हजार रुपये देने पर ही छूटेगी और नहीं देने पर उसकी जान का जोखिम है. इस मैसेज को देखकर परिवार में हड़कंप मच गया. घटना शनिवार शाम की है.
पुलिस के मुताबिक युवती एक निजी स्कूल में पढ़ाती है. वह अपने एक दोस्त की बहन की शादी में जाना चाहती थी, लेकिन उसके परिजन उसे मना कर रहे थे. ऐसे में शादी में जाने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रच डाली. दरअसल शनिवार को वह अपने स्कूल जाने के लिए निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी. शाम को उसका फोन तो आया, लेकिन उसने केवल इतन भर कहकर फोन काट दिया कि वह घर आ रही है. इसके थोड़ी ही देर बाद उसकी बहन के मोबाइल पर फिरौती का मैसेज आया.
50 हजार की मांगी फिरौती
इसमें लिखा था कि युवती को अगवा किया गया है और 50 हजार रुपये फिरौती देनी होगी. नहीं देने पर उसकी जान का जोखिम है. यह मैसेज देखते ही युवती के परिवार में हड़कंप मच गया. आनन फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी तत्काल युवती का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल दिया. इसमें युवती की लास्ट लोकेशन बाराबंकी रेलवे स्टेशन मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वह प्लेटफार्म पर बैठी हुई मिली. इसके बाद उसे हिरासत में लेकर थाने आई.
पुलिस ने दर्ज किया बयान
पुलिस की पूछताछ में युवती ने अपने फर्जी अपहरण की असली कहानी बयां किया. उसने बताया कि परिजन उसे दोस्त की बहन की शादी में नहीं जाने दे रहे थे. ऐसे में उसने परिजनों के सामने झूठी कहानी बनाकर जाने का फैसला किया था. उधर, युवती की यह हकीकत सुनकर उसके घर वाले भी हैरान रह गए. पुलिस के मुताबिक युवती का बयान दर्ज करने के बाद हिदायत देते हुए उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.